लाल बहादुर शास्त्री अमर रहे....
लाल बहादुर शास्त्री अमर रहे.......
माना कइयों ने चाहा है ,इस भारत का नव उत्थान।
लाल बहादुर शास्त्री को भी, थोड़ा सा दे दो सम्मान।
राष्ट्र हितैषी नारा जिनका, जय किसान जय वीर जवान।
उनके हत्यारे को भी अब, लाओ सम्मुख हिंदुस्तान।
चीन से युद्ध हारने के कारण ,प्रधान मंत्री जवाहर लाल नेहरू मानसिक दबाव और तनाव में जा चुके थे,और अचानक उनका देहावसान हो गया।
देश को नए नेतृत्व की जरूरत थी,ऐसा नेतृत्व जिसमें हिम्मत हो ,हौसला हो,निडरता हो,बुद्धि विवेक हो,सजगता हो और जो विषम परिस्थिति से भारत को बाहर निकाल सकने के योग्य हो।
ऐसे में प्रधान मंत्री पद के दावेदार तो बहुत थे,लेकिन भगवान वामन के सामान कद काठी वाले और अत्यंत साफ सुथरा सादा वैचारिक छवि रखने वाले लाल बहादुर शास्त्री के जैसे कोई न था।
लाल बहादुर शास्त्री प्रधान मंत्री बन गए , क्यूंकि अन्य विकल्प नहीं था।
उस समय जहां एक तरफ गरीबी और भुखमरी से जूझ रहे भारत को अमेरिका से लाल गेहूं आयात करना पड़ता था,वो भी कई शर्तों पर चलकर ,तो दूसरी तरफ भारत पर युद्ध संकट भी बना हुआ था, ऐसे में देश को सही दिशा में ले जाना कठिन था,
लाल बहादुर शास्त्री जी ने ,दिल्ली में सोमवार के दिन देश के जनता को संबोधित करते हुए कहा,हमें अपमान जनक स्थिति में अमेरिका से लाल गेंहू आयात करना पड़ रहा है,वो लाल गेंहू जो अमेरिका में मवेशी का चारा है ,उसे भारत के लोग खाएं ,ये मुझे बर्दास्त नहीं। क्या आप समर्थन करते हैं,मेरा मानना है कि अपमान की रोटी खाने से बेहतर भूखा रहूं। देश के किसानों से गेहूं की उत्पादकता बढ़ाने की अपील की, साथ ही साथ सोमवार को भूखा रहकर आंशिक गरीबों से निकलने को प्रेरित भी किया।
देश की जनता सोमवार को देशहित में उपवास रखने के प्रति आसक्त हो गई।
सेना को मजबूती प्रदान करने के लिए उन्होंने क्रांतिकारी कदम उठाए,रक्षा बजट को देश के कुल बजट का 25 प्रतिशत कर दिया,पड़ोसियों से युद्ध की अत्यधिक खतरा थी,देश में समकालिक हथियार बनाने की दर में आश्चर्यजनक वृद्धि हुई।
चीन से युद्ध हार चुके भारत के प्रति निम्न स्तरीय विचार रखने वाले पाकिस्तान ने भारत पर आक्रमण कर दिया,इस बाद से अनुभिज्ञ होकर कि भारत का नेतृत्व बदला गया ,नेतृत्व क्षमता बदल गया। लाल बहादुर शास्त्री जी ने सेना को खुली छूट दे दी,परिणाम यह आया कि युद्ध के 13वें दिन भारतीय सेना लाहौर पहुंच कर,भारतीय पुण्य ध्वजारोहण कर दिया।
भारत के इस रवैया ने सम्पूर्ण विश्व को हिला दिया,अमेरिका जैसे महाशक्ति की तो मानो नाक ही कट गई हो(क्योंकि वो पाकिस्तान को अंतरिक रूप से मदद कर रहे थे) ।
अपने इस हार से घुटने पर गई पाकिस्तान,,भारत के तलवे को चाटने के लिए भी तैयार था, लेकिन लाल बहादुर शास्त्री टस से मस नहीं हुए।अमेरिका ने दवाब बनाने की कोशिश की लेकिन अमेरिका लाल गेंहू पर लाल बहादुर शास्त्री के रवैया से अनिभिज्ञ नहीं था,वो जानता था कि लाल बहादुर शास्त्री को झुकाना और शांति समझौते के लिए दवाब बनाना आसान नहीं होने वाला।
सो उसने वक्र चाल से सोवियत संघ के मध्यस्ता में ,भारत को समझौते के लिए राज़ी कर लिया,लाल बहादुर शास्त्री देश के परिस्थिति के अनुरूप मान गए।
ताशकंद में समझौते के लिए गए, जहां पहले तो उनके रसोईया को अपहरण कर लिया गया और दूसरे रसोईया को वहां भेज दिया गया,समझौते के संभवत: आठवें दिन उनके खाने में जहर दे दिया गया,और लाल बहादुर शास्त्री रात्रि सोने के बाद सुबह उठे ही नहीं।
शांति के पंथ पर गए तो भारत के लाल थे,लेकिन नीले होकर निस्प्राण लौटे।
राजनीति से जुड़े होने के कारण मैं किसी भी पदासीन नेता के दबाव को भली भांति समझ सकता हूं,,जो विदेशी दबाव को झेल लेते हैं,उनके लिए भी आंतरिक दबाव को झेलना आसान नहीं होता है। देश ने ऐसा प्रधान मंत्री खो दिया जिसके सामान न तो कोई आया था न ही कोई आएगा,जहां उस महापुरुष को सम्मान मिलना चाहिए था ,वहां उनके लाश पर भी इसी भारत के राजनैतिक इतिहास में राजनीति की गई। ज़हर के प्रभाव से देह नीले हो गए थे लेकिन देश के गद्दार नेताओं ने जनता को बताया की हृदयगति रुकने से लाल बहादुर शास्त्री जी की मृत्यु हो गई,और कोई भी आंतरिक या बाह्य जांच समिति नहीं बनाई गई,उनके संदेहास्पद मृत्यु के सच को उजागर करने की कोशिश किसी ने भी नहीं की.......
भारत के सच्चे सपूत, भारत के नेताओं को राजनीति सिखाने वाले ,प्रबुद्ध भारतीय लाल बहादुर शास्त्री जी को नमन करता हूं,उन्होंने अठारह महीने के अल्प कार्यकाल में जितना कर दिया ,उतना अठारह वर्ष के दीर्घ कार्यकाल पूरा करने वाले भी नहीं कर सके।
उनको सम्मानित करने के उपरांत निसंदेह भारत रत्न पुरस्कार भी गर्वित हो उठा होगा....
लाल बहादुर शास्त्री जी को नमन करता हूं 🙏
©®दीपक झा "रुद्रा"
Milind salve
07-Oct-2022 05:39 PM
बहुत खूब
Reply
Gunjan Kamal
07-Oct-2022 08:54 AM
वाह बहुत खूब
Reply
shweta soni
04-Oct-2022 04:45 PM
Bahut sunder 👌
Reply